शहर के लोगों पर तीसरी नजर रखेगी निगाह

झाझा (जमुई): अब शहर के लोगों पर तीसरी नजर की निगाह रहेगी। थोड़ी भी गलत हरकत की और पहचान सुरक्षित हो जाएगी। जिला प्रशासन ने झाझा शहर के चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाना शुरू कर दिया है। इससे ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पुलिस की रहेगी नजर। चौक-चौराहे पर 50 कैमरे लगाए जाएंगे।

पहले मुख्य सड़क, एनएच 333 ए के अलावा चौराहा पर कैमरा लगाने का कार्य शुरू हुआ है। नगर अध्यक्ष पिकी देवी एवं उपाध्यक्ष संजय यादव ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। व्यवसायियों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पूरी हुई है। कैमरा के लिए पुलिस प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन ने शहर के स्थलों का चयन किया था। चिन्हित स्थल पर कैमरा लगाने वाली एजेंसी ने टावर खड़ा करना प्रारंभ कर दिया है। कर्मचारियों ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर झाझा नगर परिषद में कैमरा लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ है। प्रखंड मुख्यालय से लेकर शहर के हर चौराहे पर कैमरा लगाने का निर्देश है। पहले चौराहे पर यह व्यवस्था की जा रही है। सभी सीसीटीवी कैमरा में जीपीएस लगा रहेगा। जिसकी निगरानी थानाध्यक्ष एवं बीडीओ के पास रहेगी। टावर के उपरी भाग में तीन कैमरा लगा रहेगा। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने कहा कि कैमरा लगने से पुलिस को फायदा है। घटना की जांच में सहयोग मिलेगा। प्रखंड के द्वार, कर्पूरी चौक, बस स्टैंड, एमजीएस उच्च विद्यालय, शहीद सुनील चौक, गांधी चौक, दुर्गा मंदिर चौक, पीहर चौक, जेसीसी साव रोड, मछली पट्टी चौक, बोड़वा चौक, खलासी मोहल्ला सहित अन्य जगहों पर कैमरा लगाया जा रहा है। जिला चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, वर्णवाल सेवा सदन के अध्यक्ष गोपाल वर्णवाल, बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के बब्लू केशरी, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार एवं सचिव बब्लू सिन्हा सहित व्यवसायियों ने खुशी जाहिर की है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join