Bihar Panchayat Chunav2021:EVM चेकिंग के लिए जिले में पहुंचा इंजीनियरों का दल

मुजफ्फरपुर। पंचायत चुनाव की तैयारी के तहत ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग के लिए अभियंताओं का दल मुजफ्फरपुर पहुंच गया है। इस दल में कुल 18 अभियंता हैं, जो ईवीएम की स्कैनिंग और जांच करेंगे। फर्स्ट लेवल चेकिंग के दौरान यह जांच करेंगे बटन सही से काम कर रहे हैं कि नहीं, मशीन दुरुस्त पाए जाने के बाद फिर उसे सील कर देंगे।

30 हजार ईवीएम की होगी स्कैनिंग :

जिले में अभी स्कैनिंग के लिए 30 हजार ईवीएम उपलब्ध हैं। ईवीएम की एफएलसी सिकंदरपुर में कर्पूरी छात्रावास के निकट स्थित वेयर हाउस में की जाएगी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

गुरुवार से शुरू होने वाला एफएलसी करीब 12 दिनों तक चलेगा। उल्लेखनीय है कि जिले में पंचायत चुनाव के लिए करीब 55 सौ बूथ हैं, जिनपर इस बार पंचायत चुनाव ईवीएम से कराये जायेंगे। ईवीएम की एफएलसी के बाद दूसरे स्तर की जांच प्रत्याशियों के समक्ष की जाएगी।