पटना,। Bihar Rail News: पूर्व मध्य रेलवे देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना रूट पर चलाने की तैयारी में जोर-शोर से लगा हुआ है। इसके लिए रेलवे की ओर से दो योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। इन दोनों काम को इसी साल दिसंबर तक पूरा कर लिये जाने की संभावना है।
पूरी कवायद का मकसद रेलवे ट्रैक को उच्च गति ट्रेनों के परिचालन के लिहाज से सुरक्षित बनाना है। आपको बता दें कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से बक्सर, आरा, पटना, मोकामा के रास्ते झाझा तक का रेलवे ट्रैक घनी आबादी वाले इलाके से गुजरता है। इसके कारण रेलवे ट्रैक पर कई बार आम लोगों या मवेशियों के साथ हादसे होते रहते हैं।