नीतीश कुमार विपरीत हालात में भी सहज रहने वाले नेता, विजय चौधरी ने इन शब्‍दों में की सीएम की तारीफ

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Politics: मुख्‍यमंत्री नीतीश के जन्‍म दिवस के मौके पर मंगलवार को जदयू की ओर से तरह-तरह के आयोजन किए गए। कहीं रक्‍तदान शिविर आयोजित करते हुए तो कहीं केक काटकर सीएम का जन्‍मदिन मनाया गया। इस मौके पर जदयू के पटना कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जदयू के वरिष्ठ नेता और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार विपरीत हाल में भी खुद को संतुलित और सहज रखने वाले नेता हैं। उनका हर निर्णय राज्य के हित में होता है। जदयू प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में जदयू के मुखपत्र जदयू संधान के लोकार्पण के मौके पर उन्होंने यह बात कही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार का निर्विवाद व्यक्तित्व उनकी आभा को विस्तार देते हैं। इससे नकारात्मक सोच के ढेर सारे लोग पीछे छूट जाते हैं।

वशिष्‍ठ नारायण सिंह ने कहा- नीतीश ने बिहार को संवारा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर सुशासन, पारदर्शिता व समावेशी विकास के सिद्धांतों पर कानून का राज स्थापित करने और न्याय के साथ विकास उनके शासन का मूल मंत्र है। जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य बशिष्ठ नारायण सिंह ने इस मौके पर कहा कि बिहार को सजाने व संवारने का जो काम नीतीश कुमार ने किया है वह अद्भुत है। बिहार कल कहां था और आज कहां है और फिर कल कहां रहेगा यह दुनिया देखेगी। उन्‍होंने नीतीश कुमार के सीएम बनने के पहले और उनके बाद के हालात का जिक्र करते हुए बदलावों की ओर ध्‍यान आकृष्‍ट किया।

कार्यक्रम में ये सभी लोग रहे मौजूद , इस पत्रिका का संपादन विमलेंदु ने किया है। लोकार्पण कार्यक्रम में कला मर्मज्ञ डा. अजीत प्रधान भी मौजूद थे। इनके अतिरिक्त विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, ललन कुमार सर्राफ, सीपी सिन्हा व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मेश्वर राय भी इस मौके पर मौजूद थे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join