दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को स्नातक प्रथम खंड सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए विवि के आधिकारिक साइट पर प्रथम चयन सूची जारी कर दी गई है। चयन सूची डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट पर जाकर अपने यूनिक आईडी एवं जन्म तिथि से लॉगइन करना होगा।
अध्यक्ष छात्र कल्याण डा. विजय कुमार यादव ने बताया की कुल आवेदित 1,93, 628 छात्र-छात्राओं में से 1,38, 350 का चयन प्रथम खंड कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा एवं सामान्य) में नामांकन के लिए चयन हुआ है। कहा कि कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह के कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि इतनी अधिक संख्या में छात्रों का नामांकन प्रथम सूची में हुआ है। इस कार्य में प्रति कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। बता दें कि छह से 24 सितंबर तक नामांकन की तिथि पुन: निर्धारित की गई है।
अब नामांकन के समय ही रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फार्म भरे जाएंगे
कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को बार-बार विश्वविद्यालय और साइबर कैफे का चक्कर से मुक्ति मिलनी चाहिए। कुलपति ने कहा कि नामांकन के समय ही अब छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फार्म भरवाया जाना चाहिए। इसको लेकर विश्वविद्यालय तैयारी करे। अध्यक्ष छात्र कल्याण ने कहा कि कुलपति के निर्देश के आलोक में 31 अगस्त को नामांकन परिवीक्षण समिति की बैठक निर्धारित की गई है। इसमें रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म नामांकन के साथ-साथ भरने को लेकर विचार किया जाएगा।
कहा कि छात्र-छात्राओं का चयन उनके द्वारा दी गई कालेज विकल्प, मेधा एवं बिहार सरकार के नामांकन आरक्षण नियमावली के आधार पर की गई है। पहली बार इस वर्ष चयनित छात्र-छात्राओं को चयन पत्र भी जारी किया गया है। इसे डाउनलोड कर विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए उपस्थित होना होगा। यदि किसी छात्र-छात्राओं ने आवेदन प्रपत्र में ज्यादा अंक भरकर आवेदन किया हो तो, ऐसे छात्रों का चयन अवैध माना जाएगा। प्रथम चयन सूची जारी करते समय नामांकन परीवक्षण समिति के सदस्य डा. अरङ्क्षवद कुमार झा,डा. अबनी रंजन ङ्क्षसह, डा. विमलेंदु शेखर झा भी मौजूद थे।