BIG BREAKING:- कोरोना की दूसरी लहर पर केंद्र सरकार सतर्क, आगामी त्योाहारों को लेकर राज्यों को जारी की नई गाइडलाइन्स

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार एक बार फिर सख्त हो गई है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासति प्रदेशों के लिए नई गाइडलान जारी की है। ये गाइडलाइन कोरोना के बढ़ते मामलों और आने वाले त्योहारों के लिए जारी की गई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोरोना के लिए आवश्यक उपाय अपनाने को लेकर पत्र लिखा है।

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिख कर कहा कि होली और ईस्टर जैसे आगामी त्योहारों को देखते हुए राज्य सरकारों को इस अवधि के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी कराएं दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन

उन्होंने कहा कि राज्यों को कोरोना से बचने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए जैसे कि मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना प्रमुख है। भल्ला ने राज्य सरकारों से जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को कोरोना के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने को भी कहा है।

Holi 2021: कोरोना के बढ़ते मामलों से इन 10 राज्यों में होली समारोहों पर लगा प्रतिबंध, जानिए पूरी लिस्ट…

केंद्रीय गृह सचिव भल्ला ने कहा कि कोरोना की श्रंखला को तोड़ने और देश में नए मामलों को कम करने के लिए राज्यों को लोगों से उचित कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना चाहिए।

वहीं, इसके पहले शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि कोरोना की किसी भी चुनौतियों से निपटने के लिए भारत अब बेहतर तरीके से तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।

पिछले 24 घंटों में आए 59 हजार से ज्यादा नए मामले

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में 59 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या एक करोड़ 18 लाख से ज्यादा हो गई है। लगभग साढ़े तीन महीने बाद एक्टिव केस चार लाख के पार पहुंच गया है। इसमें लगातार 16 दिनों से इजाफा जारी है। मरने वालों की संख्या एक लाख 60 हजार को पार कर गई है।

source:-danik Jagran