पश्चिम बंगाल चुनाव: एनसीपी ने गृहमंत्री अमित शाह से पूछा- कब दे रहे हैं इस्तीफा?

मुंबई: जनादेश को लोकतंत्र में जनमत संग्रह बताते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए उन्हें पश्चिम बंगाल चुनावों के लिये प्रचार के दौरान दिए गए उनके कथित बयान की याद दिलाई.

आप कब इस्तीफा दे रहे हैं श्रीमान अमित शाह? – राकांपा

राकांपा के प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल में हिंसा के दौरान ममता दीदी ने अमित शाह से इस्तीफा मांगा था. उन्होंने (शाह ने) कहा था कि मैं सिर्फ लोगों के कहने पर इस्तीफा दूंगा. लोकतंत्र में चुनाव एक जनमत संग्रह है और आज यह उनके खिलाफ है. तो आप कब इस्तीफा दे रहे हैं श्रीमान अमित शाह?”

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

तृणमूल कांग्रेस बंगाल में 292 सीटों में से 202 पर आगे है

नतीजों और रुझानों के मुताबिक ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस बंगाल में 292 सीटों में से 202 पर आगे है. जबकि जीत के लिये जरूरी आंकड़ा 147 का है, वहीं बीजेपी के खाते में 81 सीटें जाती दिख रही हैं.

बता दें, 2016 में ममता बनर्जी की पार्टी ने 211 सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार के चुनाव में शाम 5 बजे तक के रुझानों के अनुसार ममता बनर्जी की पार्टी 210 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है. रविवार शाम को 5 बजे के रुझानों को देखें तो ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को 210, बीजेपी को 80 और कांग्रेस गठबंधन को 1 सीट हासिल होती दिख रही है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में TMC और BJP में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही TMC बढ़त बनाती चली गईं और BJP पिछड़ती चली गई. 

Source- abp news