नगर आयुक्त एवं सिविल सर्जन को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु माइकिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने का दिया गया निर्देश।
मुजफ्फरपुर शहर में सघन मास्क जांच एवं समाजिक दूरी से संबंधित दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने हेतु कुल 8 टीमों का गठन किया गया। सभी टीमों के लिए अलग-अलग क्षेत्र निर्धारित किया गया है।
रेलवे स्टेशन मुजफ्फरपुर के लिए बबन कुमार जिला योजना पदाधिकारी, इमलीचट्टी बस स्टैंड क्षेत्र में दिवाकर कुमार चौधरी अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बैरिया बस स्टैंड एवं इसके आस-पास परिमल कुमार सिन्हा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र,मोतीझील क्षेत्र श्री संजय कुमार राय उत्पाद अधीक्षक, सरैयागंज टावर उदय कुमार झा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, भगवानपुर चौक चंद्रशेखर सिंह जिला कृषि पदाधिकारी, ग्रैंड मॉल मिठनपुरा एवं आसपास भूदेव राणा यशु अनुमंडल कृषि पदाधिकारी और रामदयालु चौक ब्रजभूषण कुमार सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा को प्रतिनियुक्त किया गया है इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 3 अप्रैल को अपराहन 3:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर जांच करते हुए मास्क का प्रयोग एवं सामाजिक दूरी से संबंधित निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। जांच के क्रम में आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर दोषी से संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। निर्देश दिया गया है कि फेस फेस मास्क या फेस कवर नहीं पहने वाले व्यक्तियों से चालान के द्वारा निर्धारित राशि की वसूली करना सुनिश्चित किया जाए।
इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर तथा सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सघन माइकिंग की व्यवस्था करते हुए आम लोगों को मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा सामाजिक दूरी से संबंधित नियमों का अनुपालन करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाए।
सभी प्रखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं मास्क के उपयोग हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में बताया गया कि सघन मास्क जांच अभियान चलाने के अलावे हालात पर नियंत्रण करने के मद्देनजर और भी सख्ती बरती जा सकती है।