मुजफ्फरपुर -पारू में गरजे शत्रुघ्न सिन्हा, निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान
बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने पारू में महागठबंधन प्रत्याशियों को एकमुश्त वोट देकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।शत्रुघ्न ने जोर देकर कहा की झुठे जुमलेबाजों से सावधान रहें उनकी बिहार को विकसित करने की मंसा होता तो आज 15 साल में बदहाली के कगार पर बिहार खड़ा नहीं रहता।
कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के दिक्कतों को देखकर बेरोजगारी की भयावह स्थिति देखकर पलायन देखकर स्वयं दिल पर हाथ रख कर अच्छे से समझ सकता है की कैसे अपने गलत नीतियों से उनलोगों ने बिहार के तरक्की को रोक रखा है।
कोई व्यवसायी खुश नही है कोई नौजवान खुश नहीं है कोई महिला खुश नहीं है रोज अखबार टीवी हत्या डकैती रेप अपहरण की ख़बरों से भड़े मिलते है,मुख्यमंत्री अहंकार में डुबे रहें मुजफ्फरपुर में 34 नाबालिग बच्चियों के साथ महां अन्याय हुआ सरकार चैन से सोती रही,हजारों बच्चे तड़प तड़प कर मर गये सरकार जिम्मेदारी निभाने में फेल रही,कोरोना काल में उपमुख्यमंत्री ने कहा की पैदल घर वापस आ रहे मजदूरों महिलाओं बच्चों की मदद के लिये हमारे पास हंसाधन नहीं है हमारे पास बस नहीं है।
ऐसी सरकार को एक दिन पद पर बने रहने का ह़क नहीं है।
पारू से तीन बार विधायक रहे विरेंद्र सिंह व उनकी पत्नी पूर्व विधायक उषा सिंह के पुत्र कॉग्रेस प्रत्याशी अनुनय सिन्हा को भारी मतो से विजय दिलाने की अपील की।
अनुनय सिंन्हा के परिवार ने पीढी दर पीढ़ी देश और पारू की सेवा की है आजतक पारू में जो भी विकास हुआ जैतपुर स्टेट द्वारा ही किया गया है रूक चुके पारू के तरक्की को अनुनय सिंन्हा वापस तेज गति से प्रगति पथ पर लाएगें।