नई दिल्ली! देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशानिर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से जारी इस दिशानिर्देश में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए एहतियात के उपायों पर जोर दिया गया है। इसमें मास्क पहनने, हाथ की स्वच्छता और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कराने की बात कही गई है। इसमें महामारी की रोकथाम के लिए कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। 👇👇Fact Check: पीएम मोदी का आदेश, सभी स्कूल-कॉलेज होंगे बंद, परीक्षाएं भी होंगी रद्द?
Union Home Secretary Ajay Bhalla writes to all states & UTs amid surge in #COVID19 cases & reiterates significance of COVID appropriate behaviour, i.e. wearing of masks, hand hygiene & social distancing. He instructs to maintain strict surveillance to fully overcome the pandemic. pic.twitter.com/LBA7RJ5k0U
— ANI (@ANI) March 19, 2021
केंद्र ने कहा है कि पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना की रोकथाम के लिए सभी उपायों को लागू किया जाना सुनिश्चित करना चाहिए। इन उपायों में मास्क पहनने, हाथ की स्वच्छता और शारीरिक दूरी जैसे कदम शामिल हैं। इन उपायों को कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। खासकर भीड़ वाली जगहों पर तो इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। केंद्र ने कहा है कि लोगों को जागरूक करने के लिए राज्यों की ओर से भी कदम उठाए जानें चाहिए।
source:-danik Jagran