नई दिल्ली: पड़ोसी देश म्यांमार (Myanmar) में तख्तापलट के बाद चल रहे प्रदर्शनों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Ministry of Home Affairs) ने शुक्रवार को 4 राज्यों में घुसपैठ (Infiltration) का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही घुसपैठ होने पर कानून के मुताबिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
लिस्ट में इन 4 राज्यों के नाम शामिल..
अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने एक पत्र में पूर्वोत्तर के चार राज्यों (मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश) को म्यांमार सीमा पार से अवैध प्रवेश को लेकर आगाह किया है. साथ ही ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं.
सचेत हो जायें बिहार सरकार के कर्मचारी! ऐसे किया तो आपको भी मिलेगा रिटायरमेंट, पूरी खबर
मिजोरम में घुस गए थे 16 शरणार्थी..
मिजोरम सरकार ने हाल ही में कहा था कि म्यांमार से 16 लोग राज्य की सीमा में प्रवेश कर गए, जिनमें से 11 ने दावा किया कि वे पुलिसकर्मी थे. बाद में म्यांमार ने अपने 8 पुलिसकर्मियों को उन्हें सौंपने को कहा था. वहीं मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने भी म्यांमार से लोगों के राज्य में प्रवेश की कोशिश करने की बात कही थी. हालांकि सुरक्षाबलों की भारी तैनाती देखकर वे वापस लौट गए थे.
म्यांमार में उग्र हो रहे प्रदर्शनकारी..
गौरतलब है कि म्यांमार में जारी प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है. इसी बीच गुरुवार को सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 10 प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत हो गई. इसके अलावा यांगून, मांडले, बागो और तुआंगू में भी एक-एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. इससे पहले भी सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की थी, जिसमें कम से कम 60 लोगों की मौत हुई थी.
source:-zee news