नियोजित शिक्षकों की नए स्कूलों में पदस्थापना की तैयारी, 6 जून को पोस्टिंग की संभावना

नियोजित शिक्षकों की नए स्कूलों में पदस्थापना की तैयारी, 6 जून को पोस्टिंग की संभावना

बेतिया। शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों की पोस्टिंग शुरू कर दी है। इसके लिए स्कूल आवंटन की कवायद तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया 4 जून को पूरी होने के साथ ही मुख्यालय से शहरी, कस्बाई, ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में प्रथम चरण की दक्षता परीक्षा पास करने वाले करीब 7000 शिक्षकों में से कुल 6505 की पोस्टिंग के लिए रिक्तियां तैयार करने का काम 29 मई 2024 से जिला शिक्षा कार्यालय में शुरू हो जाएगा।

एक साथ तीन लोग इस्तेमाल कर सकेंगे इंटरनेट, एक बार ही देना होगा पैसा, कमाल का है Jio का ये प्लान

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

सक्षमता परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले शिक्षकों को शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में पदस्थापित किया जाएगा। इन शिक्षकों की पदस्थापना की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के बाद शुरू होगी। इसको लेकर विभाग को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के रिक्त पदों की अलग-अलग गणना कर रिपोर्ट विभाग को सौंपने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा कार्यालय को दिशा-निर्देश पहले ही जारी किया जा चुका है। जिला शिक्षा कार्यालय में स्थापना संभाग के डीपीओ योगेश कुमार ने विभाग से मिली जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि विद्यालयों का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा।

इससे पहले क्रमवार रिक्त पदों व शिक्षकों की सूची सॉफ्टवेयर में अपलोड की जाएगी। ज्ञात हो कि सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को अपने आवंटित जिले के विद्यालयों में नए सिरे से पदस्थापित किया जाना है। नए विद्यालय में योगदान देने के बाद ही उन्हें पूर्ण राज्य कर्मी यानी पूर्ण सरकारी शिक्षक माना जाएगा। तब उन्हें विशिष्ट शिक्षक के नाम से जाना जाएगा। शिक्षकों की नए सिरे से पदस्थापना से पहले उनकी काउंसलिंग भी की जाएगी।