एक्शन में ACS केके पाठक,ठंढ को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त और DM के आदेश पर सवाल..
लंबी छुट्टी के बाद शिक्षा विभाग के ACS पद पर ज्वाइन करने वाले IAS केके पाठक ने शीतलहरी को लेकर स्कूलो में दी गयी छुट्टी पर सवाल उठाये, और सभी प्रमंडलीय आयुक्त से छुट्टी के आदेश को वापस लेने का अनुरोध किया गया है.kk पाठक ने अपने पत्र में प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम द्वारा शीतलहरी की वजह से स्कूलों में छुट्टी दिये जाने के आदेश में समानता नहीं होने की बात कही है.इस छुट्टी देने की परम्परा को खत्म करने पर जोर दिया है,और सभी DM से शिक्षा विभाग से चर्चा करके ही छुट्टी का आदेश निकालने की बात कही है.
बिहार के ये 10 शहर भीषण शीतलहर की चपेट में, घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी
पढ़िए केके पाठक का पूरा पत्र –