पूरी दुनिया आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मनाती है. इस दिन को सम्पूर्ण विश्व की महिलाएं देश, जात-पात, भाषा, राजनीतिक, सांस्कृतिक भेदभाव से परे एकजुट होकर मनाती हैं. ठीक इससे 2 दिन पहले चडीगढ़ से एक वीडियो सामने आया है. जिसको ट्विटर पर काफी सराहना मिल रही है. इस वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिस की एक महिला कर्मचारी अपने बच्चे को गोद में लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर रही है.
इस वीडियो को यूपी पुलिस के कांस्टेबल सचिन कौशिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘ममत्व और कर्तव्य का संगम’. आपको बता दें सचिन कौशिक सोशल मीडिया के जरिए पुलिस की छवि को सुधारने और लोगों के बीच पुलिस के प्रति भ्रांतियों को दूर करने का काम करते है.
ममत्व और कर्तव्य का संगम !!❤️#Chandigarh #Khaki #JaiHind pic.twitter.com/mQo4ODujgt
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) March 5, 2021
इस वीडियो को ट्विटर पर अभी तक 7 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और इस ट्विट को 200 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. वहीं इस वीडियो को अभी तक एक हजार से ज्यादा लाइक भी मिल चुके है.
देवर के साथ भागी दो बच्चों की मां, चार दिन बाद घर लौटी महिला का जवाब सुन सभी हैरान
source:-news18