SAMASTIPUR : इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड पर जानकी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 05283) हादसे का शिकर हो गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में ट्रेन सवार कोई व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नयानगर बखरी ढाला के 10 नंबर गुमटी के पास जेसीबी और ट्रेन की टक्कर हो गई, जिसमें जेसीबी के परखच्चे उड़ गए. और इस हादसे में जेसीबी का चालक गंभीर रुप से घायल हो गए है.
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जेसीबी के ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बता दें कि करीब 1 साल पहले भी इसी रेलखंड पर बड़ा हादसा हुआ था, जिसमे कई लोगो की जान भी चली गयी थी.
देवर के साथ भागी दो बच्चों की मां, चार दिन बाद घर लौटी महिला का जवाब सुन सभी हैरान
source:-firstbihar