इन यूजर्स ने लिए मजे, 6 महीने तक फ्री में देख सकेंगे Jio Cinema
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्लेटफॉर्म पर पेड कंटेंट को जोड़ा है। Jio Cinema ने अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान भी जारी कर दिया है।
उत्तर भारत में खत्म होगा बरसात का मौसम, पहाड़ों पर जारी रहेगी बर्फबारी; आईएमडी नवीनतम अद्यतन
जियो प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 999 रुपये है। हालांकि, अभी जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। Jio यह ऑफर Voot Select के यूजर्स को 6 महीने के लिए फ्री में दे रहा है।
दरअसल हाल ही में जियो ने जियो सिनेमा में पेड कंटेंट जोड़ा है। ऐसे कई कंटेंट हैं जो वूट प्लेटफॉर्म पर पाए जाते हैं। इससे वूट के पेड यूजर्स सब्सक्रिप्शन को लेकर सवाल उठा रहे थे। अब जियो ने वूट सिलेक्ट के पेड यूजर्स को बड़ी राहत दी है। देसी डाइम के मुताबिक वूट के पेड सब्सक्राइबर्स 6 महीने तक मुफ्त में ओटीटी कंटेंट का लुत्फ उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 तक जियो सिनेमा यूजर्स को फ्री में कंटेंट दिखा रहा था। Jio Jio Cinema की रीब्रांडिंग कर रहा है। कंपनी Jio Cinema को Jio Voot के नाम से रीब्रांड कर सकती है। आईपीएल के बाद जियो सिनेमा और वूट का विलय होना था। विलय लगभग अंतिम चरण में होने के साथ वूट के पेड सब्सक्राइबर्स के सामने सबसे बड़ा सवाल यह था कि उनके सब्सक्रिप्शन का क्या होगा। बता दें कि एक Reddit यूजर ने सोशल मीडिया पर Jio Cinema के सब्सक्रिप्शन के लिए वूट के मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। अब यह लगभग तय है कि वूट सेलेक्ट यूजर्स को जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Voot से Jio Cinema का फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे प्राप्त करें
अगर आप वूट सिलेक्ट के पेड मेंबर हैं तो जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, ताकि आप फ्री जियो सिनेमा का फायदा उठा सकें।
1- सबसे पहले आपको Jio Cinema की वेबसाइट पर जाकर Jio Cinema हेल्प सेंटर फॉर रिपोर्ट ए इश्यू पर जाना होगा।
2- अब यहां आपको अपनी वह ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना है जिससे आपने वूट का सब्सक्रिप्शन लिया है।
3- अब आपको अगले स्टेप में वूट मेंबरशिप के पेमेंट प्रूफ की डिटेल भरनी है।
4- डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
5- अब आपको ईमेल में फ्री जियो सिनेमा का प्रोमो कोड मिलेगा।