नाग-नागिन का चल रहा था प्रेमालाप, लोगों ने डाला खलल, फिर स्नेक कैचर के पैरों को जकड़ निकाला गुस्सा

नाग-नागिन का चल रहा था प्रेमालाप, लोगों ने डाला खलल, फिर स्नेक कैचर के पैरों को जकड़ निकाला गुस्सा

सगे भाई-बहनों की 3 जोड़ियों ने एक साथ क्रैक की UPSC परीक्षा, बनें IAS और IPS

कोबरा कैंटीन के पास खतरनाक सांपों का डांस (मिलन) देखकर लोग दहशत में आ गए। सड़क के एकदम किनारे घास में भारी-भरकम 10-10 फीट लंबे सांप आपस में उलझे हुए थे। स्नेक कैचर को देख झा​ड़ियों में छिप गए।

असद खान ने बड़ी मुश्किल से दुम से खींचकर इन्हें काबू में किया।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

सागर में कैंट इलाके में सेना की कोबरा कैंटीन के बाद दोपहर में नाग-नागिन का एक काफी लंबा और खतरनाक जोड़ा प्रणय मिलन में रत था। सड़क के एकदम पास व सेना की कैंटीन के निकल आबादी वाले इलाके में इनको देखकर दहशत में आ गए। करीब आधे घंटे तक घास के बीच में सांप आपस में गुथम-गुत्था होते लोगों को नजर आए। कुछ लोगों ने इनके वीडियो भी बना लिए। सूचना पर युवा स्नेक कैचर असद खान मौके पर पहुंचे और सांपों को पकड़ने का प्रयास किया तो वे पास ही बिजली के खंभे के आसपास उगी झाड़ियों में जाकर दुबक गए और लिपट गए।

पूरा जोर लगाकर रस्सी की तरह खींचा तो पैर जकड़ लिए

स्नेक कैचर को इन सांपों का रेस्क्यू करने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। उन्होंने सांपों की पूछ को दोनों हाथों से पकड़ लिया, जिसके बाद सांपों ने पूरा जोर लगा दिया। असद ने जब अपना पूरा जोर लगाकर रस्सी की तरह इन्हें खींचा तो एक सांप फनफनाते हुए उसके पैरो में जाकर लिपट गया और जोर से पैर जकड़ लिए, बावजूद इसके असद ने इनको छोड़ा नहीं और दोनों सांपों का फन पकड़कर काबू में कर लिया। असद ने जब उन्हें उन्होंने तो सांप करीब 10-10 फीट लंबाई के निकले। उन्हें सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है।

उमस व मौसम में बदलाव से बाहर निकल रहे

स्नेक कैचर असद खान ने बताया कि पकड़े गए सांप घोड़ा पछाड़ या धामन प्रजाति के हैं। इनमें जहर कम होता है, लेकिन ये काफी खतरनाक हो सकते हैं। ये शिकार या इंसान को जकड़कर दम निकाल सकते हैं। इन दिनों मौसम में कभी धूप, कभी पानी तो उमस के कारण सांप बिलों से बाहर निकल रहे हैं। यह मौसम सांपों के मिलन का भी होता है, इसलिए शहर में अलग-अलग इलाकों में ये दिखाई दे रहे हैं।