अगर आप आज जीवित हैं तो यह नरेंद्र मोदी की देन है, जानिए  सरकार के मंत्री ने ऐसा क्यों कहा…

बिहार सरकार के मंत्री ने मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर आप आज जीवित हैं तो भाई नरेंद्र मोदी की वजह से हैं. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

IMG 20220731 165909 compress95

दरअसल, यह पूरा मामला बिहार में बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम से जुड़ा है. इसी क्रम में शुक्रवार को हैदराबाद से बिहार सरकार के राजस्व मंत्री राम सूरत राय, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एससी एसटी मोर्चा एस. कुमार, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सीताराम रवि व कपिल कुमार, संजीव कुमार समेत संबंधितों के साथ पहुंचे. औराई के सभी मंडलों के मोर्चा और कार्यकर्ता बैठक कर रहे थे.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार सरकार में भाजपा कोटे से राजस्व मंत्री और औराई विधानसभा से भाजपा विधायक रामसूरत राय ने कहा कि कोरोना काल में सभी देशों का हाल बेहाल है. पाकिस्तान के अलावा आप सभी ने टीवी मीडिया के जरिए पाकिस्तान का हाल तो देखा ही होगा.

भारत में भी परिवार का लगभग हर सदस्य इससे पीड़ित था। आपके सभी रिश्तेदार या दोस्त कोरोना की चपेट में आने के बाद आप सभी को छोड़कर चले गए होंगे। इस दौरान पीएम मोदी जी ने सभी का मुफ्त में टीकाकरण कराया. आज मोदी जी न होते तो शायद कोई जिंदा होता।

Video भी देखें:-

https://twitter.com/RajeshK_Ojha/status/1553683973787623424?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1553683973787623424%7Ctwgr%5E0baec530fa4802dc8a60f30a5afabb8ea4c4d421%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Fstate%2Fbihar%2Fpatna%2Fbihar-news-controversial-statement-of-bihar-government-minister-ramsurat-rai-rjs

आपको बता दें कि रामसूरत राय अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कुछ दिन पहले सीओ के तबादले पर नीतीश कुमार की रोक से मुख्यमंत्री नाराज हो गए थे. नाराज मंत्री राम सूरत राय ने तो मंत्री पद से इस्तीफा देने की भी पेशकश कर दी थी.