Jio और Airtel की नींद उड़ाएगा Vodafone Idea का ये प्लान, कम कीमत में मिल रहा है 90GB डाटा और बहुत कुछ

टेलिकॉम कंपनियों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची हुई है और यही वजह है कि आए दिन बाजार में नए और सस्ते प्लान देखने को मिल रहे हैं. Reliance Jio, Airtel, BSNL और Vodafone Idea लगभग सभी कंपनियां यूजर्स को लुभाने की कोशिश कर रही हैं.

ऐसे में Vodafone Idea ने यूजर्स को एक शानदार तोहफा देते हुए बाजार में एक ऐसा प्लान पेश किया है जो कि MiFi डिवाइस के साथ आता है.

Vodafone Idea का नया प्लान : Vodafone Idea के नए प्लान की बात करें तो यह कोई प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान नहीं है. बल्कि यह प्लान MiFi डिवाइस के साथ आता है. यानि इसकी मदद से आप वाईफाई से कनेक्ट रह सकते हैं. MiFi डिवाइस एक पोर्टेबल वाईफाई डिवाइस है जिसे कहीं भी उपयोग किया जा सकता है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

499 रुपये वाला MiFi प्लान : Vodafone Idea के MiFi डिवाइस वाले प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 499 रुपये है. इसमें यूजर्स को 200GB डाटा रोलओवर के साथ 90GB मासिक डाटा प्राप्त होगा. डाटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 20 रुपये प्रति डाटा के हिसाब से भुगतान करना होगा. अगर आप एक कम कीमत वाला डाटा प्लान सर्च कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक परफेक्ट प्लान हो सकता है. वैसे कंपनी के पोर्टफोलियो में एक 399 रुपये वाला प्लान भी मौजूद है.

MiFi डिवाइस की कीमत : बता दें कि इस 499 रुपये वाले MiFi प्लान के साथ यूजर्स को MiFi डिवाइस भी मिलेगा. लेकिन इसके लिए आपको 2,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. यदि आप MiFi डिवाइस का पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको केवल प्लान के लिए ही भुगतान करना होगा. डिवाइस के लिए अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.

कंपनी का कहना है कि यह प्रोडक्ट एक बार चार्ज होने पर 5 से 6 घंटे आराम से चल सकता है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप कुल 10 वाईफाई सक्षम डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि यह एक कैरियर लॉक डिवाइस है और इसका मतलब है कि इसमें आप Jio, Airtel या किसी और कंपनी की सिम इस्तेमाल नहीं कर सकते. इसमें स्मार्टफोन के साथ ही स्मार्ट टीवी और लैपटॉप को भी कने​क्ट किया जा सकता है.