बिहार में फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, गृह विभाग ने अलर्ट जारी कर कही ये बड़ी बात

बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है. कोरोना की स्थिति को देखते हुये इससे निपटने के लिए गृह विभाग (Home Department) ने अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही गृह विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आदेश का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

महाराष्ट्र, केलर, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह विभाग ने नई गाइड लाइन दिल्ली, यूपी, बिहार समेत सभी राज्यों के लिए जारी की है. इस नई गाइड लाइन के तहत राज्य के जिस जिले में कोरोना का मामला सामने आएगा वहां माइक्रो कंटोनमेंट जोन बनाने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर जोर दिया गया है.

इधर इस बाबत बिहार के अपर मुख्य सचिव आमिर सुब्हानी और डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही गृह विभाग के आदेश का सख्ती के पालन करने के लिए कहा है. आमिर सुब्हानी ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि भले ही स्कूल और दूसरे कार्यालय खोल दिये गये हैं, लेकिन इन सभी को कोविड 19 की दोबरा से बढ़ती संख्या को देखते हुए जो दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं, उनका अनुपालन सभी संस्थानों और स्कूल प्रबंधकों को करना होगा. इसे भी जिलो के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को सुनिश्चित कराना होगा.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

source:- news18