जून 19 :- बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे भारी विरोध के बीच भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, रेलवे ने ऐलान किया है कि हिंसक विरोध की वजह से राज्य के अंदर सुबह 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी।
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार के अंदर अभी तक हिंसक प्रदर्शनकारियों ने दर्जनों ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है। अकेले बिहार में अभी तक रेलवे की करीब 200 करोड़ रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई है।
बिहार बंद में हुआ और बवाल :- आपको बता दें कि शनिवार को अग्निपथ योजना के विरोध में ‘बिहार बंद’ बुलाया गया था। इस बंद को राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिला था। बंद के दौरान कई जिलों में हिंसक घटनाएं हुईं।
रेलवे स्टेशनों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुईं। दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि हिंसक घटनाओं में अभी तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। प्रदर्शनकारियों ने 50 कोच और 5 इंजन को आग के हवाले कर दिया था।
देशभर में 350 से अधिक ट्रेनें रद्द :- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्रिपथ योजना के विरोध में अभी तक पूरे देश में 350 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही वहां मौजूद सीसीटीवी की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने हिंसक प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किए हैं। रेलवे ने बताया कि प्रदर्शन के कारण यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है।