बिहार में बढ़ते आपराधिक घटना को रोकने के लिए डीजीपी ने 12 तेजतर्रार इंस्पेक्टरों को चिन्हित किया है। इन सभी चिन्हित 12 इंस्पेक्टरों को पहले पटना के अलग-अलग थाना की कमान सौंपी जाएगी।
बिहार पुलिस मुख्यालय ज्ञापांक 328 दिनांक 7 जून 2022 को यह पत्र निर्गत किया गया है। अलग-अलग जगहों पर तैनात ऐसे 12 इंस्पेक्टर को अविलंब पटना में योगदान देने को लेकर पत्र भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि प्रशांत भारद्वाज पूर्णिया के सदर थानाध्यक्ष के अलावा कई थानों में तैनात रहे थे। तेजतर्रार थानाध्यक्षों के रूप में उनकी गिनती होती थी। वे फिलहाल बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।
अलग-अलग जिलों के सिंघम हैं ये इंस्पेक्टर
बता दें कि जिन इंस्पेक्टरों को डीजीपी ने चुना है, वे सभी अपने इलाकों में सिंघम वाली छवि रखते हैं। यानी क्राइम कंट्रोल को लेकर उनका प्रदर्शन काफी ठीक है। इसी वजह से खासतौर पर 12 इंस्पेक्टरों को चुनकर ऐसी जगह तैनाती की जाएगी, जहां हालात काबू से बाहर हैं।