Bihar DElEd 22 Exam: बीएसईबी बिहार डी.एल.एड रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, ऐसे करें आवेदन

Bihar DElEd 22 Exam: इससे पहले बीएसईबी ने डीएलएड रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 जून तक के लिए बढ़ाई थी जिसे अब 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बिहार बोर्ड आधिकारिक ट्विटर हैंडल से डीएलएड रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाने की सूचन

Bihar DElEd 2022-23 Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन (DElEd) फेस-टू-फेस 22-23 सत्र के रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। बिहार डीएलएड में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थी अब 15 जून 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बीएसईबी डीएलएड 2022 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आब समिति की वेबसाइट  http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इससे पहले  बीएसईबी ने डीएलएड रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 जून तक के लिए बढ़ाई थी जिसे अब 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बिहार बोर्ड आधिकारिक ट्विटर हैंडल से डीएलएड रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाने की सूचना दी गई है। हालांकि बोर्ड की ओर से नामांकन डेट बढ़ाने का कारण नहीं बताया गया।

बीएसईबी डीएलएड 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रियार 15 जून तक बिना विलंब शुल्क के जारी रहेगी। वहीं लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 17 जून रखी गई है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

अगर रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकर की असुविधा हो तो  हेल्पलाइन नंबर. 0612-2232074, 2232257 और 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं।

बिहार डीएलएड में ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन:
समिति की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे Registration लिंक पर क्लिक करें।
अब नया पेज खुलेगा जिसमें डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन (फेस-टू-फेस) के तहत  रजिस्ट्रेशन फॉर्म view/download करें।
अब फॉर्म  का प्रिंट आउट लें।
सभी जरूरी डिटेल्स भरें और अभ्यर्थी अपनी फोटो लगाएं।
इसके बाद इसे रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ संबंधित स्कूल या सेंटर में जमा  करें।