फ्रांस की युवती बनी बोधगया की बहू, सात फेरे लेकर रचायी शादी और जिंदगी भर साथ निभाने की खायीं कसमें

फ्रांस की एक युवती के साथ बोधगया के भागलपुर में रहने वाले एक युवक नागमणि ने पिछले महीने कोर्ट मैरेज किया था. अब 10 जून की रात को बोधगया के एक होटल में फ्रांस की युवती के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी की.

यूं तो तथागत की ज्ञानभूमि बोधगया के कई युवकों की ससुराल विभिन्न देशों में है और कई देशों की बहुओं की यहां परवरिश हो रही है. इनमें जापान पहले नंबर पर है.

लेकिन, पिछले कुछ वर्षों से पश्चिमी देशों में फ्रांस की युवतियों का दिल बोधगया के युवकों पर आ रहा है और बोधगया भ्रमण के दौरान दोनों में दोस्ती व बाद में दांपत्य जीवन में बंधने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

दोनों ने चार साल पहले ही कर लिया था कोर्ट मैरेज…पिछले महीने फ्रांस की एक युवती के साथ बोधगया के भागलपुर में रहने वाले एक युवक नागमणि ने भी कोर्ट मैरेज किया था. अब 10 जून की रात को बोधगया के एक होटल में फ्रांस की युवती के साथ बोधगया के कटोरवा गांव के रहने वाले रोहित कुमार ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की. सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खायीं और अग्नि को साक्षी मान कर सात फेरे भी लिये.

जयमाला का कार्यक्रम हुआ…जयमाला का कार्यक्रम हुआ और शादी समारोह में काफी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. हालांकि, रोहित कुमार ने चार साल पहले ही युवती के साथ कोर्ट मैरेज कर लिया था और चार वर्षों में फ्रांसीसी युवती कई मर्तबा बोधगया भी आ चुकी हैं. शादी से रोहित कुमार के घरवाले भी खुश हैं और शादी समारोह में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिये.