बिहार का मोटा भाई : बिहार के कटिहार जिले में इस आदमी की पहचान बतौर मोटा भाई है. कटिहार जिले के मनसाही जयनगर के रहने वाले रफीक पेशे से अनाज व्यापारी है. बिहार के मोटा भाई रफीक महज 30 साल के हैं, लेकिन उनका वजन लगभग 2 क्विंटल यानी 200 किलो है.
बिहार के कटिहार जिले में रफीक अदनान की पहचान बतौर मोटा भाई है. कटिहार जिले के मनसाही जयनगर के रहने वाले रफीक पेशे से अनाज व्यापारी है. मोटा भाई रफीक महज 30 साल के हैं, लेकिन उनका वजन लगभग 2 क्विंटल यानी 200 किलो है.
इतना ही नहीं रफीक एक बार में 15 लोगों के बराबर खाना खा लेते हैं. उनका डाइट सुनकर आप भी दांतों तले अंगुली दबा लेंगे. रफीक एक दिन में 3 किलो चावल, 4 लीटर दूध, 2 किलो मटन-चिकेन, 2 किलो मछली और करीब 100 रोटी खा लेते हैं.
खाने-पीने का शौकीन है रफीक…खाने-पीने के शौकीन रफीक मोटापा जैसी लाइलाज बीमारी से ग्रस्त हैं. इनके बढ़ते वजन के कारण बुलेट जैसी दमदार और पावरफुल बाइक भी अब इनका बोझ उठाने में हांफ जाती है. परिवारवाले का भी कहना है कि रफीक का मोटापा अब कई तरह की शारीरिक परेशानी और अभिशाप बनता जा रहा है.
एक बीवी उनके लिए ठीक से खाना नहीं बना पाती थी. इसके चलते रफीक ने दूसरी शादी कर ली. लेकिन बढ़ते वजन के कारण दो-दो पत्नियों के बावजूद उनको कोई बाल-बच्चा नहीं है.
रफीक को दावत में नहीं बुलाते हैं लोग…कटिहार के जयनगर के रहने वाले ग्रामीण जौहर बताते हैं कि मोटापा और ज्यादा भोजन करने के कारण गांव के लोग अब रफीक को दावत में नहीं बुलाते हैं. रफीक अकेले ही तीन किलो चावल का भात, 2 से तीन किलो आटा की रोटी, डेढ़ से दो किलो मीट-मछली- चिकेन खा जाते हैं. ऐसे में गांव के लोग रफीक को दावत देने से बचते हैं और कोई न कोई बहाना बनाकर उसे दावत में नहीं बुलाते हैं.
खुद भी इस मोटापे से परेशान हैं रफीक…रफीक खुद भी इस मोटापे से परेशान हैं. कहते हैं दुबला होने के लिए कई बार डॉक्टर से संपर्क किया. दवा भी ली, लेकिन वह प्रभावी नहीं हुआ. शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर रमन कुमार भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह लाइलाज बीमारी नहीं है.
मगर मोटापा को कम किया जा सकता है. इसके लिए फिजिकल एक्सरसाइज और जांच के बाद दवा से मोटापा को कंट्रोल किया जा सकता है. डॉक्टर की मानें तो जरूरत पड़ने पर ऐसे मोटापा घटाने के लिए शल्य चिकित्सा की कारगर होती है.