बड़ी खबर: बिजली बिल नहीं देने वाले गांवों की कटेगी बिजली…!

बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले गांवों की बिजली कटेगी। वैसे गांव जिनके यहां करीब 85 फीसदी बकाया बिल का भुगतान नहीं किया गया वहां की बिजली…

बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले गांवों की बिजली कटेगी। वैसे गांव जिनके यहां करीब 85 फीसदी बकाया बिल का भुगतान नहीं किया गया वहां की बिजली काटी जाएगी। गया जिले में ऐसे गांवों की संख्या करीब 1590 हैं। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से बकायेदार चिह्नित गांवों में बिजली काटे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

सबसे ज्यादा बाँकेबाजार के 154 गांव की काटी जायेगी बिजली…एसबीपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता इंदूभूषण कश्यप ने बताया कि जिन गांवों में एक अप्रैल 2022 के बाद से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है वहां की बिजली काटी जाएगी। गया में ऐसे गांव की संख्या लगभग डेढ़ हजार से अधिक है। सबसे ज्यादा बांकेबाजार के 154 गांवों की बिजली काटी जाएगी। सबसे कम बोधगया प्रखंड के 14 गांव हैं।

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बताया कि बांकेबाजार के असुरेन, बैताल, लुटुआ, नागोबार, गुलियाचक, बांकेबाजार, रक्सी, बेला, हसनपुर आदि शामिल हैं। बोधगया के बतसपुर, जानी बिगहा, अमराहा, टीका बिगहा, मौनिया, रामपुर, महुआबाद, कोठवारा आदि गांव शामिल हैं। चंदौती के कठौतिया, गाजीपुर, दुबहल, हरिओ, केंदुआ, खिरियावां, गुलेरियाचक, जैतिया गुलनी,सादोपुर व सियाडी आदि शामिल हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बताया कि इमामगंज के 149 गांव, डोभी के 78, मोहनपुर के 109,आमस के 65, गुरुआ के 73, बांकेबाजार 154, डुमरिया के 151, शेरघाटी के 109, मानपुर के 27, अतरी के 35, खिजरसराय 74, बथानी के 28, टनकुप्पा के 49, मोहड़ा के 34, फतेहपुर 65, वजीरगंज के 119, बाराचट्टी के 69, चंदौती के 27, बोधगया के 14, चाकंद के 18, बेलागंज के 17, टिकारी के 56 और गया ग्रामीण के 29 गांव ऐसे हैं जहां की बिजली काटी जानी है।

नोटिस दिए जाने के बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं…एसई श्री कश्यप ने बताया कि बताया कि बकाया राशि की भुगतान को लेकर एसबीपीडीसीएल के एमडी ने 2 जून को पटना में हुई मीटिंग में बकाया राशि की भुगतान को लेकर सख्ती दिखायी थी। उन्हीं के निर्देश के बाद भी बिजली काटने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बताया कि जिन गांवों की बिजली काटी जानी वहां के बकायेदारों को पहले बकाया भुगतान करने की नोटिस दी गई थी। संपर्क भी किया गया।

बावजूद मानक के अनुसार बकाया राशि का भुगतान नहीं हो सका। इसके बाद विभाग ने बिजली काटने के लिए बकायेदारों जिले के 24 प्रखंडों के गांवों की सूची तैयार की है। सूची में चिह्नित गांवों की बिजली काटनी शुरू कर दी गई है।