भागलपुर :- UPSC Civil Services Final Result: भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड की भीरखुर्द पंचायत स्थित उधाडीह गांव निवासी 25 वर्षीय अनुराग नयन ने यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग 2021) की परीक्षा में 379वीं रैंक हासिल कर सुल्तानगंज समेत पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अनुराग ने प्रारंभिक शिक्षा से लेकर मैट्रिक तक सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर से की है।
10वीं बोर्ड परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक मिले। इसके बाद गंगा इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली से इंटर में अनुराग को 80 प्रतिशत अंक मिले। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की है। इसके बाद वर्ष 2017 से यूपीएससी की तैयारी में लग गए।
बता दें कि अनुराग 01 अप्रैल को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में पीओ के लिए चयनित हुए और 14वें दिन ही इंटेलिजेंस ब्यूरो का रिजल्ट आया और उसमें भी सिलेक्ट हो गए थे। अब उन्होंने यूपीएससी में सफलता हासिल की है। आइएएस के लिए यह उनका पांचवा प्रयास था।
अनुराग के दादा अनारसी प्रसाद सिंह (93) ने 14 वर्ष तक शिक्षक की नौकरी की। इसके बाद डाक विभाग की नौकरी से सेवानिवृत्त हुए। वह 20 वर्ष पंचायत के सरपंच और कोआपरेटिव अध्यक्ष भी रहे हैं। वहीं अनुराग के पिता संजीव नयन शांतिनगर हाइस्कूल रणगांव मुंगेर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। माता आशा रानी गृहणी हैं।
अनुराग नयन ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी में असीम आनंद सर का काफी मार्गदर्शन मुझे मिला है। मैंने कोई कोचिंग नहीं की थी। दादा-दादी, माता-पिता के सहयोग से बिना कोचिंग के परीक्षा निकाली है। आइएएस बनकर महिलाओं के विकास के लिए विशेष कार्य करना चाहता हूं।
अनुराग ने बताया कि अगर उद्देश्य प्राप्ति के लिए हम सतत अभ्यास करते रहें तो सफलता जरुर मिलेगी। बस इसके लिए लगातार और धैर्य से पढ़ाई करने की जरुरत है। लगातार प्रयास के कारण ही वे पांचवींं बार में यह सफलता प्राप्त की है।