देश में लाखों लोग हर दिन रेल से सफर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ट्रेन ऐसी भी है जिनमें सफर करने के लिए आपको किराया नहीं देना पड़ता है।
ये स्पेशल ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॉर्डर पर चलती है। अगर आपको भाखड़ा नागल बांध देखने जाना है तो आप भी फ्री में इस ट्रेन से सफर का आनंद ले सकते हैं।
इस ट्रेन में नहीं लगता है किराया : दरअसल, ये ट्रेन नागल से भाखड़ा बांध के बीच चलती है। इस ट्रेन से कुल 25 गांवों के लोग पिछले करीब 73 साल से फ्री में यात्रा कर रहे हैं। अब आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि ऐसा कैसे संभव है। आइए जानते हैं कि रेलवे इसकी इजाजत कैसे देता है?
गौरतलब है कि इस ट्रेन को लोगों को भागड़ा डैम की जानकारी देने के लिए चलाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को ये बताया जाए कि इस डैम को बनाने में किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसका संचालन भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड करता है। आपको बता दें कि पहाड़ों को तोड़ कर इस रेलवे ट्रैक को बनाया गया था।
73 साल से लोग कर रहे फ्री सफर : आपको बता दें इस ट्रेन को 1949 में चलाया गया था और पिछले 73 साल से लोग इससे फ्री में यात्रा कर रहे हैं। इस ट्रेन के जरिए 25 गांव के 300 लोग रोजाना सफर करते हैं। इस ट्रेन का सबसे ज्यादा फायदा छात्रों को होता है। ट्रेन नंगल से डैम तक चलती है और दिन में दो बार सफर तय करती है। इसमें कोई टीटीई मिलेगा। डीजल इंजन से चलने वाली इस ट्रेन में एक दिन में 50 लीटर डीजल की खपत होती है। जब एक बार इस ट्रेन का इंजन स्टार्ट हो जाता है तो भाखड़ा से वापस आने के बाद ही बंद होता है।
कितने बजे चलती है ये ट्रेन? ये हास ट्रेन सुबह 7:05 पर नंगल से चलती है और लगभग 8:20 पर ये ट्रेन भाखड़ा से वापस नंगल की ओर आती है। इसके बाद, दोपहर में एक बार फिर 3:05 पर ये नंगल से चलती है और शाम 4:20 पर ये भाखड़ा डैम से वापस नंगल को आती है।