वॉट्सऐप आजकल एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर चुपचाप ग्रुप एग्जिट कर सकेंगे और ग्रुप मेंबर्स को इसका पता भी नहीं चलेगा। कंपनी इस फीचर को जल्द रिलीज कर सकती है।
केवल ग्रुप ऐडमिन्स को ही मिलेगी जानकारी
अभी की बात करें तो वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ने पर एक मेसेज चैट में नोटिफिकेशन के तौर पर दिखने लगता है, जो बाकी मेंबर्स को आपके ग्रुप एग्जिट करने की जानकारी देता है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार नया फीचर आने के बाद अगर आप किसी ग्रुप को छोड़ते हैं, तो उसकी जानकारी केवल ग्रुप ऐडमिन को ही मिलेगी।
WABetaInfo ने एक इस फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट के हिसाब से नया फीचर रोलआउट होने के ग्रुप छोड़ने से पहले आपको ” Exit this group? Only you and group admins will be notified that you left the group का पॉप-अप मिलेगा।
WhatsApp is working on silently exit groups!
After releasing larger groups (up to 512 people) to certain users, WhatsApp is now working on another useful feature for groups: the ability to silently exit groups in a future update!https://t.co/lcjiKDi7gP
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 17, 2022
जल्द आएगा वॉट्सऐप में कम्यूनिटीज फीचर
इस फीचर की आजकल काफी चर्चा हो रही है। इसके आने के बाद यूजर अलग-अलग ग्रुप्स को एक जगह पर ला सकेंगे। कम्यूनिटीज में कंपनी ऐडमिन्स को कई सारे नए टूल ऑफर करने वाली है। इसमें सभी को भेजे जाने वाले अनाउंसमेंट मेसेज और ग्रुप को शामिल करने या न करने का कंट्रोल भी दिया जाएगा। कुछ दिन पहले ही वॉट्सऐप में मेसेज रिएक्शन फीचर की भी एंट्री हुई है, जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।