PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राजधानी पटना में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप के झटके को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि तीव्रता ज्यादा न होने से कोई नुकसान की सूचना नहीं है. हालांकि भूकंप को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. डर के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल गए हैं.
राजधानी पटना के कई इलाकों में रहने वाले लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया है. सोमवार रात 9 बजकर 29 मिनट 40 सेकेंड पर राजधानी में लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किये. माना जा रहा है कि दो से ढाई सेकेंड के लिए लोगों ने इसे फील किया. भूकंप का केंद्र गंगटोक बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.4 मापी गई है.