दरभंगा, जासं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य व्यवसाय प्रशासन विभाग में उत्तर बिहार में उद्यमिता विकास विषय पर 30 मई से तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित होगी। इसमें बिहार के उद्यमिता विशेषज्ञों का जुटान होगा।
कार्यशाला के आयोजन सचिव प्रो. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि मुख्य संरक्षक के रूप में कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह शामिल होंगे। कार्यशाला तीन दिनों का है। इसमें कुल छह सत्र होंगे। उद्घाटन कुलपति करेंगे। उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिकुलपति प्रो. डाली सिन्हा एवं कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद शिरकत करेंगे।
कार्यशाला में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य :- मुख्य वक्ता के रूप में पटना विश्वविद्यालय वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष सह वाणिज्य महाविद्यालय पटना के प्रधानाचार्य प्रो. नागेंद्र कुमार झा भी शामिल होंगे। इस सत्र में वित्त परामर्शी कैलाश राम, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. बीबीएल दास, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. विजय कुमार यादव सहित विवि के विभिन्न विभागों के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यशाला में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। शिक्षकों, उद्यमियों, पेशेवरों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क एक हजार रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं शोध छात्रों के लिए 750 व सामान्य विद्यार्थियों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है।
केवटी में चार डब्ल्यूपीओ के निर्माण कार्य का शिलान्यास :- केवटी। पंचायती राज मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी ने आयोजित कार्यक्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चयनित चार पंचायतों में 19 लाख 96 हजार की प्राक्कलित राशि से बनने वाले अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्ल्यूपीओ) के निर्माण कार्य का शिलान्यास वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग के माध्यम से किया।
इसमें कोयला स्थान, ननौरा, असराहा और दिधियार पंचायत शामिल हैं। इस अवसर पर कोयला स्थान में पीओ विनीत कुमार झा , जेई विजय भास्कर, पंरोसे देवनारायण साह, कार्यपालक सहायक मधु, मुखिया प्रतिनिधि विक्रांत प्रताप साहु, पंसस प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव, मो.गुफरान व सुनील यादव आदि, ननौरा में बीडीओ मो.महताब अंसारी व मुखिया रंजुला देवी, असराहा में बीपीआरओ प्रभाकर कुमार झा व मुखिया साजरा प्रवीण एवं दिधियार में बीसी त्रिलोकनाथ झा व मुखिया फतेह अहमद समेत संबंधित पंचायतों के जनप्रतिनिधि, कर्मचारी व पदाधिकारी आनलाइन जुड़े हुए थे।