बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का दौरा तेज हो गया है। आगामी 11 सितम्बर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे। इसके पहले वे 29 अगस्त को ही बिहार आने वाले थे जो लॉकडाउन के कारण स्थगित हो गया था। भाजपा अध्यक्ष के रूप में वे बिहार दूसरी बार तो विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह उनका पहला दौरा होगा। 11 सितम्बर को ही महाराष्ट्र के पूर्व सीएम व बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडनवीस भी बिहार आएंगे।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष का यह दौरा दो दिवसीय होगा। चुनाव की इस सुगबुगाहट के बीच भाजपा अध्यक्ष का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। संभावना यह है कि एनडीए के बीच सीटों की औपचारिक घोषण भले ही बाद में हो लेकिन संख्या पर आपसी सहमति बन सकती है। बिहार दौरे में वे भाजपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही वे भाजपा चुनाव संचालन समिति व चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक कर चुनावी रणनीति पर विमर्श करेंगे।
वहीं 12 सितम्बर को भाजपा अध्यक्ष दरभंगा पहुंचेंगे। वहां वे मखाना उत्पादन करने वाले किसानों और इससे संबंधित लोगों से बात चीत करेंगे। वे खेती के लिए मशहूर किसान चाची राजकुमारी देवी से भी मुजफ्फरपुर में मुलाकात करेंगे। भाजपा अध्यक्ष मुजफ्फरपुर में तीन जिलों के 25 विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों व जिलाध्यक्षों के साथ चुनावी रणनीति पर विमर्श करेंगे।