Jio का धांसू ऑफर! 1 रिचार्ज और 4 लोग कर सकेंगे इस्तेमाल,

Jio रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को तरह-तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स के साथ प्लान पेश करता रहता है।

इनमें कई प्लान किफायती (Jio Recharge Plan) भी हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो ग्राहकों को कई खास सुविधाएं प्रदान करते हैं। प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजेर्स जियो के ऑफर वाले बेनिफिट्स (Jio Best Recharge Plan) का लाभ उठा सकते हैं।

हालांकि, आज जो हम प्लान लेकर आए हैं वो केवल पोस्टपेड यूजर्स के लिए है। इसमें ग्राहकों को फैमिली प्लान (Jio Family Plan) दिया जा रहा है। ऐसे में 1 रिचार्ज के पैसे से 4 लोगों को एक साथ फायदा हो सकेगा। आइए इस प्लान के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

जियो का फैमिली रिचार्ज प्लान

जियो का फैमिली रिचार्ज प्लान 999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस प्लान की खासियत है कि इसका इस्तेमाल 4 लोग कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, रोजाना 100 SMS और 200 जीबी डेटा भी मिलेगा। डेटा खत्म होने पर 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से डेटा का यूज किया जा सकता है। बात करें वैधता कि तो इसकी वैलिडिटी बिलिंग साइकिल तक होती है।

मिलेंगे ओटीटी प्लेटफॉर्म के भी लाभ

जियो का ये फैमिली प्लान आपको कॉलिंग, मैसेज, डेटा समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी लाभ देता है। इसमें आप Disney+ Hotstar, Amazon Prime और Netflix का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। साथ में जियो के ऐप्स जैसे- जियो क्लाउड, जियो सावन, जियो टीवी, जियो जियो सिक्योरिटी आदि शामिल है। प्लान के साथ यूजर को 500 GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी दी जाती है।

जियो का 799 रुपये वाला प्लान

जियो का 799 रुपये वाला प्लान मल्टीपल यूजर्स के लिए है। इसमें 2 एक्स्ट्रा सिम को जोड़ा जा सकता है। ये फैमली प्लान 150 GB से 200 GB डेटा रोलओवर सुविधा के साथ आता है।