मंत्रिमंडल विस्तार और दिल्ली यात्रा के बाद अब नीतीश कुमार विधान सभा के बजट सत्र को लेकर पूरी तरह एक्शन में दिख रहे. मंत्रिमंडल में शामिल नये मंत्रियों को विभागों की जिम्मेवारी देने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री ने चार महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक की जिसमें चारों विभाग के मंत्री जदयू कोटे से आते है.
CM ने सबसे पहले सांइस एवं टेक्नोलोजी विभाग की समीक्षा की. एक अन्ने मार्ग के संकल्प में आयोजित इस बैठक में नव नियुक्त विभागीय मंत्री और चकाई से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह और मुख्य सचिव दीपक कुमार समेत अनके अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में नीतीश ने तकनीकी संस्थानो के नये भवनों के निर्माण के साथ ही उनके मेंटनेंस की व्यवस्था करने तकनीकी संस्थानों में पढ रहे छात्रो को प्लेसमेंट की व्यवस्था करने और राज्य के तकनीकी संस्थानो को दूसरे राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों को जोड़ने का निर्देश दिया.
>>>BREAKING:- बेरोजगार हो जाए तैयार, नितीश सरकार दे रही है 30 हजार नौकरियां<<<
इसके बाद नीतीश ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की. जिसमें विभागीय मंत्री मदन सहनी तो फिर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की बैठक की. जिसमें विभागीय मंत्री लेसी सिंह और फिर उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग की भी समीक्षा बैठक की. जिसमें विभागीय मंत्री और सुनील कुमार समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे.
सभी विभागों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने विभागीय समीक्षा तो की ही संबंधित विभाग के मंत्रियों को उनके विभाग की पूरी जानकारी देकर उन्हें प्रशिक्षित करने की भी कोशिश की ताकि विधान मंडल के बजट सत्र में विपक्षी हमलों का माकूल जबाव दे सके.