दिन में तीखी धूप ने जलाया, शाम को छाए बादलों ने कराई बरसात

बुधवार की सुबह से ही बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही दक्षिण-पूर्वी नम हवा के प्रभाव से उमस और बढ़ गई। इस बीच अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि अभी तक पृथ्वी की सतह से एक से डेढ़ किलोमीटर तक पहुंची पुरुवा हवा का प्रभाव बढ़ रहा है।

मंगलवार को यह ऊपर आसमान की ओर सतह से तीन किमी तक पहुंचकर अपना घेरा बना चुकी है। बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही इस हवा के चलते मौसम में आर्द्रता और बढ़ती जा रही है, जिसने बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना जगा दी है।

ऐसे में बढ़ते जा रहे तापमान से उत्पन्न तीव्र गर्मी और आर्द्रता के मिलने से वाष्पीकरण से स्थानीय स्तर पर बने बादलों के शाम या रात तक बसरने की संभावना है। सोनभद्र जैसे पठारी, जंगली इलाकों या अधिक हरे-भरे क्षेत्रों में दोपहर बाद अच्छी बारिश भी हो सकती है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

न्यूनतम तापमान अपने रिकार्ड स्तर पर कायम : मंगलवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो इस सत्र का सर्वाधिक स्तर है। न्यूनतम तापमान का यह स्तर बुधवार को भी बना रहा। जबकि अधिकतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

तो वहीं न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच इस सत्र में अब तक के सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंचने का रिकार्ड बना लिया। इस बीच 13 किमी प्रति घंटा के वेग से हवा चलती रही।