DARBHANGA : आज 14 फ़रवरी है और आज वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. इसे लेकर युवाओं में काफी उत्साह है. प्रेम करने वाले आज अपने तरीके और अंदाज से प्रेमी या प्रेमिका या फिर अपने जीवनसाथी को प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन बिहार के दरभंगा से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकार आप हैरान रह जायेंगे. दरअसल वेलेंटाइन डे के दिन एक मनचले ने सरेआम लड़की को पिस्टल भिड़ाकर प्रपोज कर दिया.
मामला दरभंगा जिले के जाले थाना इलाके की है, जहां बहेड़ा पंचायत के नगरडीह गांव में एक मनचले ने लड़की की कनपटी पर पिस्टल भिड़ाकर उसे प्रपोज कर दिया. हालांकि ऐसी जुर्रत करना उसे भारी पड़ गया. वेलेंटाइन डे के दिन इतने खतरनाक ढंग से प्यार का इजहार, उस युवती को पसंद नहीं आया. लड़की ने शोर मचा दिया. फिर क्या था, आसपास के लोग वहां जमा हो गया. उन्हें पूरा माजरा समझने में देरी भी नहीं लगी. वहां मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी शख्स को पकड़ लिया. आरोपी युवक की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के उमरचक गांव के रहने वाले नथुनी सहनी के पुत्र अशोक सहनी (30) के रूप में की गई है.
इस मामले को लेकर जाले थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने बताया कि आरोपी युवक टेंट व्यवसायी के यहां मजदूरी करने का काम करता है. टेंट कारीगर बताया गया है. वेलेंटाइन डे के अवसर पर उक्त द्वारा लड़की को प्रपोज करने की बात पर जांच शुरू कर दी है. आरोपी युवक अशोक सहनी से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
source:- first Bihar