बिहार में शराब तस्करी रोकने को नौ नए चेकपोस्ट पर लगेंगे कैमरे, हर गाड़ी का दर्ज हो जाएगा ब्‍यौरा

Bihar Crime: बिहार में शराब तस्करी रोकने को राज्य के नौ नए चेकपोस्ट पर सख्ती बढ़ाई जाएगी। सीमावर्ती जिलों से सटे इन चेकपोस्ट पर हाई रेजुलेशन कैमरे लगेंगे जिसमें एएनपीआर (आटोमैटिक नंबर प्लेट रेकोगनेशन) की भी सुविधा होगी।

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने इसको लेकर एजेंसी की खोज शुरू कर दी है। इन अत्याधुनिक कैमरों को मुख्यालय के सर्वर से जोड़ा जाएगा ताकि कंट्रोल रूम से सीधे इनकी मानीटरिंग की जा सके।

मुख्‍यालय से होती रहेगी लाइव मानिटरिंग :- वर्तमान में छह एकीकृत (इंटीग्रेटेड) चेक पोस्ट पर अत्याधुनिक कैमरों से निगरानी की व्यवस्था है। इसकी लाइव मानीटरिंग भी मुख्यालय से की जा रही है। इसमें गोपालगंज का बलथरी, कैमूर का कर्मनाशा, गया का डोभी,

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

नवादा का रजौली, पूर्णिया का दालकोला और किशनगंज का गलगलिया चेकपोस्ट शामिल है। इसके अलावा रक्सौल के अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट पर भी अत्याधुनिक कैमरों से निगरानी की जा रही है।

नंबर प्‍लेट और ड्राइवर पर रखी जाती है नजर :- इन एकीकृत चेक पोस्टों पर पांच-पांच हाइ रेजोलेशन कैमरे और तीन एएनपीआर (आटोमैटिक नंबर प्लेट रेकोगनेशन) कैमरे लगाए गए हैं।

एएनपीआर कैमरे गाडिय़ों की नंबर प्लेट और उसके ड्राइवर पर नजर रखते हैं, जबकि अन्य दो कैमरों की मदद से गाड़ी के आगमन व प्रस्थान के दौरान होने वाली जांच की गतिविधि को रिकार्ड किया जाता है।