आसमान में रहेगी बादलों की अठखेलियां, बूंदाबादी के भी आसार

बंगाल की खाड़ी से आ रही आर्द्र पुरवा हवा के प्रभाव से तराई के आंगन में अगले चार से पांच दिनों तक आसमान में बादलों की अठखेलियां बनी रहने के साथ बूंदाबांदी के भी आसार हैं।

हालांकि इन सबके बीच गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के अंदर बने रहने के अनुमान हैं।

आईएमडी लखनऊ के राज्य कृषि मौसम केन्द्र प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की तराई में सतही स्तर पर बंगाल की खाड़ी से आ रही आर्द्र पुरवा हवा के मध्य क्षोभमंडलीय पछुवा हवा के साथ कान्फ्लुएंस (समागम) का प्रभाव है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इससे पिछले कई दिनों से तराई में बादलों की आवाजाही व बूंदाबांदी का क्रम चल रहा है। इससे पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान में आ रही गिरावट छह मई को थम गई है। इसके साथ सात मई को सिद्घार्थनगर जिले में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इस दौरान अधिकतम दक्षिणी वायुवेग 19 किमी प्रति घंटा रहा।

उन्होंने बताया कि निवर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी अग्रसरण के साथ उत्पन्न भू-भौतिकीय एवं ऊष्मागतिकीय परिस्थितियों के अन्तर्गत बंगाल की खाडी़ से आ रही तेज़ सतही आर्द्र पुरवा हवा के प्रभाव से अगले चार से पांच दिनों के दौरान आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी व हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।