बिहारशरीफ: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा आठ मई को होगी। परीक्षा में कुल 25, 320 परीक्षार्थियों के लिए 37 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन व मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से बैठक की।
डीएम शशांक शुभंकर व एसपी अशोक मिश्रा ने बैठक के बाद कई निर्देश जारी किए। बताया कि सभी गतिविधियों पर सीसी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने भी बताया कि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी पकड़े जाने पर सीधे केन्द्राधीक्षक जिम्मेवार होंगे। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा में प्रवेश से पहले एडमिट कार्ड से फोटो की करायी जाएगी पहचान डीईओ ने बताया कि परीक्षा में प्रवेश से पहले ही परीक्षार्थियों के एडिमट कार्ड से उसके फोटो की पहचान कर ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की सघन जांच की जाएगी। सभी केंद्रों पर शुद्ध पेयजल के साथ हर कमरे में रोशनी की पूरी व्यवस्था रहेगी। एक बेंच पर दो ही परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।
परीक्षा में घड़ी ले जा सकेंगे परीक्षार्थी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस बार की परीक्षा में परीक्षार्थी समय देखने के लिए परीक्षा भवन में अपने साथ कलाई घड़ी ले जा सकेंगे। यह घड़ी साधारण होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान समय का बहुत महत्व होता है। इस कारण इस बार परीक्षार्थियों को कलाई घड़ी ले जाने की छूट दी गई है। दोपहर 12 से दो बजे तक होगी परीक्षा, डीएम संयोजक
परीक्षा का आयोजन एक पाली में होगी। 12 बजे दोपहर से दो बजे अपराह्न तक किया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 11:00 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
जिला में परीक्षा के आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी परीक्षा संयोजक बनाए गए हैं। भूमि सुधार उप समाहर्ता, बिहार शरीफ को परीक्षा के सहायक संयोजक के रूप में प्राधिकृत किया गया है।
केंद्रों पर एक-एक वरीय पदाधिकारी को आब्•ार्वर-सह- स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। सहयोग के लिए सभी केंद्रों पर कुल 118 सहायक स्टैटिक दंडाधिकारी व एक-एक पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
नौ जोन में बांटे गए हैं परीक्षा केंद्र : डीएम ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों को नौ जोन में विभक्त कर जोनल -सह- गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वह अपने जोन में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों के बीच लगातार भ्रमणशील रह कर स्वच्छ व कदाचार रहित परीक्षा संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए छह वरीय पदाधिकारियों को उड़नदस्ता दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
परीक्षा के दौरान समस्या होने पर कंट्रोल रूम में करें फोनपरीक्षा के सुगम संचालन के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण का दूरभाष संख्या 06112- 235288 पर कार्यरत रहेगा।
डीपीओ स्थापना (शिक्षा) को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष में अलग से सुरक्षित दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। केंद्र में अधीक्षक के अलावा किसी के पास नहीं होगा मोबाइल
परीक्षा केंद्र में अधीक्षक को छोड़कर किसी भी अन्य वीक्षक/कर्मी के पास मोबाइल रखना वर्जित होगा। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने से एक दिन पूर्व से परीक्षा के दिन तक के लिए 500 गज व्यसार्द्ध में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा आदेश लागू किया जाएगा। परीक्षा केंद्र के आसपास यानी पांच सौ गज की दूरी तक सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेगी। एसडीओ-डीएसपी को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश
डीएम व एसपी ने बताया कि परीक्षा के दिन बिहार शरीफशहरी क्षेत्र में काफी संख्या में परीक्षार्थियों व अभिभावकों के आने की संभावना होगी। अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र के लिए विशेष यातायात व्यवस्था से संबंधित रुट लाइनिग करना सुनिश्चित करेंगे।