5G आने से पहले एक बार फिर 4G स्पीड का बादशाह बना JIO, जानें दूसरी कंपनियों का हाल

टेलीकॉम सेक्टर की सबसे पॉप्यूलर कंपनी रिलायंस जियो ने एक बार फिर 4जी डाउनलोड स्पीड में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ट्राई द्वारा जारी मार्च महीने के आंकड़ों के मुताबिक जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 21.1 एमबीपीएस दर्ज की गई है। वहीं, फरवरी माह के मुकाबले इसमें 0.5 एमबीपीएस का उछाल देखने को मिला। फरवरी में जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 20.6 एमबीपीएस थी। जियो के अलावा सिर्फ सरकारी कंपनी बीएसएनएल की स्पीड बढ़ी है

फरवरी में 4.8 एमबीपीएस के मुकाबले मार्च में उसकी 4जी डाउनलोड स्पीड 6.1 एमबीपीएस नापी गई।

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को हुई परेशानी

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

रिपोर्ट में सामने आए आंकड़ों के अनुसार टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनियां एयरटेल और वीआई (वोडाफोन-आइडिया) की 4जी स्पीड मार्च में घटी है। वहीं, इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान एयरटेल को हुआ है। दरअसल, कंपनी के पिछले माह के मुकाबले मार्च में उसकी 4जी डाउनलोड स्पीड 1.3 एमबीपीएस घट गई। वहीं, स्पीड के मामले में वीआई की स्पीड भी 0.5 एमबीपीएस कम हुई है। इशके अलावा एयरटेल की स्पीड 13.7 एमबीपीएस तो वीआई इंडिया की 17.9 एमबीपीएस रही।

4G डाउनलोड स्पीड में जियो सबसे आगे

बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी रिलायंस जियो ने औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल और वीआई को एक बार फिर मात दी है। मार्च माह में जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड एयरटेल से 7.4 एमबीपीएस तो वीआई इंडिया से 3.2 एमबीपीएस अधिक रही। रिलायंस जियो पिछले कई वर्षों से लगातार औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में नंबर वन की पोजीशन पर रही है।

इसके अलावा वीआई इंडिया दूसरे नंबर पर कायम है और भारती एयरटेल को उसने तीसरे नंबर पर ढकेल दिया है। डाउनलोड की तरह औसत 4जी अपलोड स्पीड में भी भारती एयरटेल तीसरे नंबर पर है। मार्च माह में कंपनी की औसत अपलोड स्पीड 6.1 एमबीपीएस दर्ज की गई।

इस मामले में Vi रहा आगे

वहीं, 8.2 एमबीपीएस के साथ वीआई इंडिया औसत 4 जी अपलोड स्पीड चार्ट में सबसे ऊपर रहा। दूसरे नंबर पर रिलायंस जियो ने बाजी मारी उसकी अपलोड स्पीड 7.3 एमबीपीएस रही। बीएसएनएल ने भी 5.1 एमबीपीएस औसत अपलोड स्पीड के साथ टक्कर देने की पूरी कोशिश की।