सरकार की बड़ी पहल : अब देर से ऑफिस आना सरकारी कर्मचारियों को पड़ेगा महंगा, एक जून से लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी; गृह विभाग ने तय की काम की टाइमलाइन…

बिहार के सरकारी कर्मचारियों को अब देर से ऑफिस आना पड़ेगा। सरकार एक क्लिक पर इस बात का पता लगा लेगी कि कौन कब ऑफिस आया है। इसके लिए एक जून से बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था शुरू होगी।

अधिकारी हों या कर्मचारी सभी को समय से कार्यालय आना होगा। विलंब से कार्यालय आना उन्हें महंगा पड़ सकता है। राज्य सरकार समय से कार्यालय नहीं आनेवाले कर्मियों को अब एक क्लिक पर पहचान सकेगी, क्योंकि बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था लागू करने जा रही है।
सचिवालय से जुड़े कार्यालयों में एक जून से बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू कर दी जाएगी। कबतक कौन सा काम पूरा करना है, इसके लिए गृह विभाग ने टाइमलाइन भी तय कर दी है।

गृह विभाग के मुताबिक 20 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बायोमेट्रिक उपकरण की खरीद हर हाल में 25 अप्रैल तक सभी कार्यालयों के लिए हो जानी चाहिए। बायोमेट्रिक उपकरण के इंस्टालेशन का काम 12 मई तक पूरा करना होगा। बायोमेट्रिक हाजिरी की इस व्यवस्था को प्रखंड स्तर के कार्यालयों में भी एक जून से लागू किया जाएगा।

सरकारी कार्यालयों में संविदा पर नियोजित कर्मियों को भी बोयोमेट्रिक हाजिरी लगानी होगी। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि इसमें कोई दिक्कत आती है तो गृह विभाग के आईटी मैनेजर उमर फारूख से संपर्क कर सकते हैं। वहीं विभागों को भी इसके लिए विभागीय नोडल पदाधिकारी का नाम एवं संपर्क नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join