सहरसा के सुलिंदाबाद वार्ड 6 में उर्दू प्राइमरी स्कूल के समीप शुक्रवार देर शाम जमीन के नीचे से एकाएक आग की तेज लपटें घंटों उठती रही। जमीन के नीचे से एकाएक आग की तेज लपटें देख स्थानीय लोग दहशत में है।
स्थानीय मो. तौहीद सहित अन्य ने बताया कि मो. छेदी के घर के पीछे उक्त जमीन पर चापाकल का पानी बहता है। शुक्रवार के दिन वहां धुंआ उठता देख लोगों ने इसे तरजीह नहीं दी। उन्होंने समझा कि शायद किसी कचरे में आग लगी है।
रात में 9 बजे के बाद करीब 10 फीट की परिधि में कई जगह आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगीं। यह देख लोगों की भीड़ जमा होने लगी। लोगों ने बताया कि उक्त स्थल की मिट्टी उठा सड़क पर चप्पल से रगड़ने पर आग की चिंगारी निकलती थी। ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत कर जमीन से निकल रही आग को बुझाया गया।
जानकारी मिलते ही होमगार्ड के डीएसपी अखिलेश ठाकुर ने रात में ही स्थल पर आ जांच करवाने के लिए वहां की मिट्टी का नमूना एकत्र किया। इन्होंने बताया कि डरने के बदले सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मिट्टी को रगड़ने के बाद आग निकलती है। इसलिए बच्चों को वहां नहीं जाने देना चाहिए। कहा कि मिट्टी की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी सह होमगार्ड डीएसपी ने कहा कि मिट्टी के सैंपल को पटना मुख्यालय जांच के लिए भेजा जा रहा है। सुरक्षा के लिए जगह को घेर दिया गया है।