Free JioPhone: ऐसा ही एक प्लान 1,499 रुपये का भी है जिसके साथ आपको JioPhone फ्री दिया जा रहा है और 1 साल की वैधता दी जा रही है। ये प्लान उन यूजर्स के लिए बढ़िया है जो फीचर फोन लेना चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में।
नई दिल्ली। Free JioPhone:आज भी कई ऐसे यूजर्स हैं जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं यूजर्स के लिए Jio ने JioPhone लॉन्च किया था। ये 4G फीचर फोन है जिसमें आप ब्राउजिंग भी कर सकते हैं। वैसे तो JioPhone के लिए प्लान्स एकदम अलग हैं। लेकिन कंपनी कुछ ऐसे प्लान्स भी उपलब्ध कराती है
जिनके साथ फ्री JioPhone दिया जा रहा है। जी हां, ऐसा ही एक प्लान 1,499 रुपये का भी है जिसके साथ आपको JioPhone फ्री दिया जा रहा है और 1 साल की वैधता दी जा रही है। ये प्लान उन यूजर्स के लिए बढ़िया है जो फीचर फोन लेना चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में।
1,499 रुपये के प्लान के बेनिफिट्स:यह प्लान JioPhone यूजर्स के लिए ही है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है। इसमें किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग दी जाएगी। इस प्लान में कुल मिलाकर 24 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसकी प्लान की वैधता 2 साल की है। आपको इस प्लान में Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। इस प्लान के साथ आपको JioPhone भी मुफ्त दिया जा रहा है।
JioPhone के फीचर्स:इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिजाइन बेहद ही कॉम्पैक्ट है। फोन में हेडफोन जैक मौजूद है। साथ ही एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। इसमें अल्फान्यूमैरिक कीपैड भी मौजूद है। इसके अलावा टॉर्च लाइट, रिंगटोन, कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर, कॉल हिस्ट्री और फोन कॉन्टैक्ट आदि शामिल हैं। बैटरी की बात करें तो फोन में 1500mAh बैटरी दी गई है।
यह बैटरी 9 घंटे तक का टॉकटाइम देती है। आपको 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है। 0.3 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद है। आपको इसमें My Jio, JioPay, JioCinema, JioSaavn, JioGames, JioRail, WhatsApp, GoogleAssistant, JioVideocall, Messages ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी सहित 18 भाषाओं का सपॉर्ट मिलता है।