UPI Payment Mistakes to Avoid for Safe Experience: आज के दौर में हमारे ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे हैं, जिनमें से एक पेमेंट भी है. यूपीआई पेमेंट्स (UPI Payments) कहीं भी पैसे देने का एक बेहद आसान तरीका है और इसे आजकल कई लोग इस्तेमाल करते हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसी आम गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो यूपीआई पेमेंट्स करते समय लोग करते हैं और जिनसे आपका अकाउंट खाली हो सकता है. आइए जानते हैं कि ये गलतियां कौन सी हैं..
पेमेंट करने से पहले ये जरूर चेक करें….यूपीआई पेमेंट करने से पहले ये जरूर चेक करें कि आप किसको पेमेंट कर रहे हैं. जिसे पेमेंट किया जा रहा है, उसको जानना बहुत जरूरी है. मेल्स आदि पर शेयर किए गए फोन नंबर्स पर पैसे भेजने या उनसे पैसे रीसीव करने से पहले चेक करें कि वो नंबर किसके हैं. कई बार, मेल्स में आने वाले फोन नंबर्स आपके डिटेल्स को चुराने का एक जरिया होते हैं.
पैसे रीसीव करते समय कभी न करें ये काम….पैसे रीसीव करने के लिए अगर कोई आपका यूपीआई पिन पूछता है तो साफ इनकार कर दें. आपको बता दें कि पैसे रिसीव करने के लिए आपको बैंक कभी भी UPI PIN डालने को नहीं कहता है. ज्यादातर यूपीआई फ्रॉड से जुड़े मामलों में ऐसा देखा गया है कि अगर यूजर जालसाज के झांसे में आ गए तो वह अपनी मेहनत की कमाई को गंवा बैठते हैं.
इन ऐप्स से बचकर रहें….अगर आपने गलती से कोई जालिया ऐप (Fake App) डाउनलोड कर लेते हैं तो ऐसे ऐप्स आपके पर्सनल डेटा को शेयर कर सकते हैं जिससे आपके बैंक खाते में जमा रकम को चुराया जा सकता है.
सिटी बैंक (Citi Bank) की एक एडवाइजेरी में यह सलाह दी गई है कि यूजर्स को Modi BHIM, BHIM Modi App, भीम पेमेंट-यूपीआई गाइड, भीम बैंकिंग गाइड आदि जैसे नकली यूपीआई ऐप्स से सावधान रहना चाहिए.