Indian Railway News: रेलवे ने बिहार से चलने वाली लंबी दूरी की दो सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों के संबंध में बड़े बदलाव किए हैं। इसमें एक ट्रेन भागलपुर से खुलकर आनंद विहार को जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस है, जिसका एक ठहराव गुरुवार से बढ़ जाएगा। वहीं, दूसरी ट्रेन संघमित्रा एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास के कोच घटाते हुए उनकी जगह एसी कोच लगाए जाएंगे। रेलवे की ओर से इन दोनों सूचनाओं की पुष्टि कर दी गई है।
बक्सर में रुकेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस : यात्रियों की सुविधा के लिए भागलपुर और आनंद विहार के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12367/68 भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस का बक्सर स्टेशन पर गुरुवार से प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है।
भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 18.18 बजे बक्सर पहुंचेगी और 18.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गुरुवार से ही आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 00.46 बजे बक्सर पहुंचेगी तथा 00.48 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
छह अगस्त से रेकों के मानकीकरण के प्रभावी होने के पश्चात इस ट्रेन में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के एक कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के छह कोच, शयनयान के सात कोच, साधारण श्रेणी के तीन कोच, पैंट्री कार का एक कोच, एसएलआर का एक कोच, पावर कार का एक कोच, लगेज भान का एक कोच सहित कुल 23 कोच होंगे।