FACEBOOK:-सोशल_मीडिया_पर_आपत्तिजनक चैट एवं पोस्ट पर लेकर पुलिस ने की गिरफ्तार*

सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना धारा -66 ( C ) आई.टी.एक्ट दिनांक -02 / 01 / 21 को वादी . मरपा ताहिर थाना बैरगनियां के आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया आवेदक द्वारा आरोप लगाया गया था कि उनके कोचिंग सेन्टर Bwc मरपा के नाम से गलत आई.डी. बनाकर फेसबुक पर कोचिंग मे पढ़ने वाले छात्र / छात्राओं के विरूद्ध गंदी गंदी गाली लिखकर पोस्ट डाला जाता है तथा कोचिग को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है ।

अनुसंधान में टेकनिकल सेल के द्वारा अज्ञात के द्वारा फेसबुक पर जितना भी गलत Id बनाकर भ्रामक पोस्ट डाला गया था।सभी को फेसबुक से समर्पक कर बंद कराया गया तथा Id में उपयोग हो रहे अलग अलग नम्बरों को उपयोग कर रहे व्यक्ति का पहचान प्राप्त साक्ष्य संकलन द्वारा किया गया । जिसमें साक्ष्य के आधार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join