- जाग गए हैं गांव के युवा!अपनी मांग के लिये देंगे धरना!
भ्रष्टाचार के खिलाफ एक साथ खड़े हो गए हैं गांव के सभी लोग!!
झंझारपुर:-नवानी गांव के युवा अपने जनप्रतिनिधियों से मांग रहे हैं 5 सालों का हिसाब!
जी हां दोस्तों, ग्राम पंचायत नवानी के युवा अब जाग चुके हैं ।अपने हक और अधिकार की मांग कर रहे हैं ।नवानी गांव के मुखिया से 5 सालों के कामों का मांग रहे हिसाब।
लोकडॉन के लेकर बड़ी खबर यहां क्लिक करके देखें
आपको बता दें की नवानी ग्राम पंचायत में भारी घोटाले की पोल खुली है यूं कहें कि पूरे पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला है ।मुखिया के इर्द-गिर्द जितने भी जनप्रतिनिधि हैं ,चाहे वह वार्ड मेंबर हो ,पंचायत सेवक हो, इंदिरा आवास सहायक हो ,सभी ने नवानी ग्राम पंचायत के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है। उनसे घूस के रूप में भारी राशि की उगाही की गई है।
यह मामला काफी दिनों से चल रहा है। गांव के कुछ युवा वर्ग अपने मुखिया जी से इस बारे में कई बार बातें की लेकिन उनके सवालों का कोई जवाब नहीं मिला और तो और सवाल के जवाब के बदले उनके पुत्र के द्वारा उन्हें भद्दी भद्दी गालियां मिली।
पप्पू यादव का बड़ा ऐलान यहां क्लिक करके देखें
इन्हीं सब बातों को लेकर गांव के युवाओं में मुखिया के प्रति काफी आक्रोश है ।इस मामले को इन्होंने कई गांव के प्रतिष्ठित लोगों के बीच भी रखा लेकिन वे उनको संतुष्ट नहीं कर पाए।
गुप्त सूत्रों से पता चला है कि पंचवर्षीय योजनाओं के आवंटन में काफी लूट- खसोट की गई है ।योजनाओं में सरकार के द्वारा दी गई राशि का उठाव तो हो गया है लेकिन धरातल पर कोई कार्य दिखाई नहीं दे रहा है ।इससे गांव के लोगों में काफी आक्रोश है ।
अगर जनप्रतिनिधि ही जनता का अपमान करने लगे तो लोकतंत्र नाम की चीज ही नहीं बचेगी क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होता है ।लोकतंत्र में हर काम जनता के लिए ही किया जाता है। बड़ी ही दुख की बात है कि हमारे गांव के मुखिया गांव के युवाओं का अपमान करते हैं ।उनकी बातों को नजरअंदाज करते हैं।
शिक्षको के लिए बड़ी खबर यहाँ देखे
पंचायत के लोग अब अपने हक और अधिकार के लिए 7.9.2020 को नवानी पंचायत भवन के प्रांगण में धरना पर बैठने का फैसला लिया है जिसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी झंझारपुर, उपविकास आयुक्त मधुबनी,जिला मुख्यालय, मधुबनी को दे दी गई है।
अब देखना है कि उनकी मांगो पर कब तक विचार किया जाता है ।कहने का अर्थ है पंचायत के मुखिया कब जनता के सवालों का जवाब देते हैं।