दिल चुराने आया BSNL का यह वाला प्लान – 150 से भी कम में 30 दिन तक मिलेगा रोजाना 2 GB डाटा – कालिंग भी फ्री

डेस्क : देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL दूसरे प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे Jio , Airtel और Vi के मुकाबले कई सारे सुपरहिट प्लान और ऑफर्स देती है। खासकर, सस्ते कॉलिंग ऑफर के लिए BSNL का चुनाव किया जा सकता है।

इसके अलावा BSNL के कई सारे प्लान ऐसे हैं, जिससे कम पैसे खर्च कर आप बेहतर सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इन्हीं में से एक रिचार्ज प्लान PV_199 का.. इसमें यूजर्स को पूरे 30 दिनों के लिए 2GB डेटा रोजाना मिलेगा।

आपको बता दें कि इस बजट में दूसरी ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां 28 दिनों तक ही ऑफर देती हैं। ऐसे में BSNL का ये प्लान ज्यादा किफायती साबित हो सकता है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इसके अलावा डेली 100 SMS के अलावा अनलिमिटेड कॉल जैसे जरूरी सुविधाएं भी आपको मिलेंगे। दूसरे टेलीकॉम कंपनियों से तुलना करें तो 199 में 1.5 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से ही डेटा का ऑफर मिलता है।

हालांकि, BSNL में आपको हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन अगर आप कॉलिंग के लिए या SMS के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो इस बजट में आपके लिए ये बेहतर प्लान है। वैसे, अगर आप BSNL का इस्तेमाल केवल कोलिंग के लिए करते हैं तो PV_199 के अलावा एक और ऑफर के बेहद आकर्षक हो सकता है। BSNL का 99 रुपए का प्लान अनलिमिटेड कॉल ऑफर करती है। इस ऑफर की वैधता 22 दिनों के लिए है।