Jio की राह पर Airtel और Vi, लॉन्च किए पूरे महीने की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान

Jio ने कुछ दिन पहले 30 दिनों की वैलिडिटी वाल फ्रीडम रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 296 रुपये में आता है। अब Vi (Vodafone-idea) और Airtel ने भी 31 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इस प्लान में यूजर्स को हाई स्पीड डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं। वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान सभी टेलिकॉम सर्किल के लिए आया है।

बता दें कि कुछ महीने पहले TRAI ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया था कि वो कम से कम एक रिचार्ज प्लान ऐसा लॉन्च करें, जिसमें यूजर को पूरे महीने की वैलिडिटी मिल सके। TRAI की फटकार के बाद रिलायंस जियो ने सबसे पहले 296 रुपये वाला प्लान पेश किया। अब Airtel और Vi ने भी पूरे महीने की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान यूजर्स के लिए पेश किया है।

Airtel new recharge plans

भारती एयरटेल ने दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, जिनमें यूजर को 30 दिन और पूरे महीने की वैलिडिटी का लाभ मिलेगा। Airtel के ये प्रीपेड प्लान 296 रुपये और 319 रुपये में आते हैं। 296 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Jio की तरह ही 25 GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

वहीं, Airtel के 319 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर को एक महीने की वैलिडिटी मिलती है यानी यूजर्स जिस तारीख को अपना रिचार्ज कराएंगे अगले महीने उसी तारीख को फिर से रिचार्ज कराना होगा। इस प्रीपेड प्लान में डेली 2 GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, ये दोनों प्रीपेड प्लान डेली 100 फ्री SMS के बेनिफिट्स के साथ आते हैं।

Vi new recharge plan

वोडा-आइडिया का नया रिचार्ज प्लान 337 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर को 31 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इसमें मिलने वाले फायदे की बात करें तो यूजर 31 दिनों तक इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग कर सकेंगे।

यह वॉयस कॉलिंग नेशनल रोमिंग में भी किए जा सकेंगे। साथ ही, इसमें यूजर को कुल 28 GB डेटा का लाभ मिलता है। यूजर इस डेटा का इस्तेमाल वैलिडिटी खत्म होने तक कर सकते हैं। इस प्लान में डेटा इस्तेमाल करने के लिए कोई भी डेली लिमिट सेट नहीं की गई है।

Vi के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। साथ ही, कम्प्लीमेंटरी बेनिफिट्स के तौर पर Vi Movies & TV का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वोडाफोन-आइडिया का यह रिचार्ज प्लान रिलांयस जियो के 296 रुपये वाले प्लान के मुकाबले महंगा है, लेकिन इसमें यूजर को 3 GB अतिरिक्त डेटा और एक दिन ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी। Jio के 296 रुपये वाले प्लान में यूजर को 25 GB डेटा का लाभ मिलता है।