Bihar Board 10th Result 2022 date : कन्फर्म, कल जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट

Bihar Board 10th Result 2022 date : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कल दोपहर 1 बजे मैट्रिक रिजल्ट ( BSEB 10th Result 2022 ) जारी करेगा। बिहार बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा।

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड वेबसाइट के अलावा livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। इससे पहले बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्र सोमवार से इंटरनेट पर रिजल्ट को लेकर अपडेट खंगाल रहे थे। सोमवार और मंगलवार को रिजल्ट जारी होने की अफवाहों ने भी उन्हें काफी परेशान किया। अब आखिरकार कन्फर्म हो गया है कि रिजल्ट कल दोपहर 1 बजे जारी होंगे। छात्र अपने नतीजे रोल नंबर व रोड कोड डालकर देखे सकेंगे।

सूत्रों के मुताबिक सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कई छात्रों को टॉपर वेरिफिकेशन में बुलाया गया है। यानी इस वर्ष भी टॉपरों की लिस्ट में सिमुलतला स्कूल के स्टूडेंट्स का नाम होना तय है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा दे चुके 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। मैट्रिक कॉपियों का मूल्यांकन 17 तक होना था।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पिछले साल 2021 में मैट्रिक का रिजल्ट पांच अप्रैल को जारी किया गया था। वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में 16.54 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। कुल 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।

BSEB Bihar Board Matric Result 2022 : यूं चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट

– biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

– Annual Secondary Examination Result के लिंक पर क्लिक करें।

– रोल नंबर और रोल कोड डालें। कैप्चा कोड डालकर व्यू के बटन पर क्लिक करें।

– स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।

इससे पहले मोतिहारी में 25 परीक्षा केंद्रों पर 24 मार्च को गणित की परीक्षा ली गयी थी। इसकी आंसर-की बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को जारी की। आंसर-की पर आपत्ति के लिए 27 मार्च तक का समय दिया गया था।

हर साल की तरह इस वर्ष भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन सबसे पहले सम्पन्न कराया था। इसके बाद नतीजों की घोषणा में भी बिहार बोर्ड सबसे आगे हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू ही हुई हैं। सीबीएसई परीक्षाओं का शुरू होना अभी बाकी है। बोर्ड द्वारा कक्षा 12 के परिणाम हाल ही में 16 मार्च 2022 को की जा चुकी है।